सर सैय्यद सादिक नईम इन्टर कालिज, सिहाली खद्दर, डिलारी, मुरादाबाद जनपद का एक प्रतिष्ठित कालिज है, जो वर्ष 2008-09 से निरन्तर बच्चो के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिस जगह पर यह कॉलेज स्थापित है, अब से लगभग 18-20 वर्ष पहले यहां पर बच्चों को पढ़ने के नाम पर केवल एक प्राइमरी स्कूल हुआ करता था। यदि किसी बच्चे को जूनीयर कक्षाएं छठी, सातवी, आठवी कक्षा पढ़नी होती थी, तब उस छात्र-छात्रा को 3 से 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था और यदि हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट करना होता था तो उसे 6 से 7 किलोमीटर दूर डिलारी तक जाना पड़ता था। हमारे इस इलाके में लगभग 10 से 12 गांव इस समस्या से जूझ रहे थे। तब उस वक्त में एक प्राइमरी सरकारी टीचर श्री सादिक हुसैन जी ने तथा उनकी पत्नी श्रीमती नईमा बेगम ने बच्चो की अच्छी शिक्षा का बीड़ा उठाया और वर्ष 2003 में एक सोसाइटी रजिस्टर्ड कराई तथा एक छोटी सी जगह पर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने अपने साथ अन्य कुछ लोग जो कि शहर से पढ़ाई करके आए थे इलाके की सेवा करने अथवा बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद से बच्चों के मन में पढ़ाई की और आकर्षण शुरू हुआ। स्कूल को वर्ष 2004 में कक्षा – 5, 2006 में कक्षा – 6, तथा 2008 में कक्षा 10 और 2010 में कक्षा 12 तक की मान्यता दिलाई गई। आज हमारे कॉलेज में कक्षा 12 तक शिक्षा प्रदान की जाती है, छात्र – छात्राओं के शैक्षिक विकास के साथ उनके व्यक्तित्व, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास हेतु निरन्तर कार्यरत हैं । यहाँ बच्चों के सर्वागिण विकास पर बल दिया जाता है तथा विभिन्न खेल-कूद व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की जाती है।
हमारे इस अथक प्रयास से आज क्षेत्र के हर घर में लड़के लड़कियां सभी कम से कम दसवी से बारहवी कक्षा उत्तीर्ण है और आगे भविष्य में हम उनके उज्जवलभविष्य की कामना रखते है।
समाज ने भी स्कूल को इंटर कॉलेज तक पहुंचाने में बहुत मदद की तथा मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा भी कॉलेज की बिल्डिंग बनवाई गई। आज कॉलेज में अधिकतर सारी सुविधाएं हैं जो एक इंटर कॉलेज में होनी चाहिए। विद्यालय में छात्र- छात्राओं के मनोरंजन के लिए विद्यालय परिसर में ही खेल-कूद का मैदान है।
जैसा की आप सभी जानते हैं की देश में कोविड -१९ के चलते पुरे देश में लॉकडाउन है जिससे बच्चो की पढाई का बहुत नुकसान हो रहा है अत: इस नुकसान को कुछ कम करने के लिए सर सैय्यद सादिक नईम इन्टर कालिज, सिहाली खद्दर, डिलारी, मुरादाबाद की तरफ से सभी बच्चो के लिए ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है।